याचिकाकर्ता को 50 करोड़ की ऑफर देने के मामले में उद्धव ठाकरे के खिलाफ नये केस में तहकीकात शुरू।
याचिकाकर्ता और उनके वकीलों को पुलिस सुरक्षा तुरंत प्रदान करने की मांग जनता की तरफ से की जा रही है।
राष्ट्रपती कार्यालय के आदेश पर महाराष्ट्र के डिप्टी सचिव करेंगे जाँच।
जल्द ही क्रिमीनल केस दर्ज होकर कारवाई के संकेत
रशीद खान के वकिल ने दायर की थी शिकायत।
आदित्य और उद्धव दोनों का झूठ उजागर ।
दोनों जायेंगे जेल।
याचिकाकर्ता के इमानदारी की जनता और सुशांत सिंह राजपूत समर्थको द्वारा तारीफ।
कारवाई के डर से आदित्य और उद्धव ठाकरे पुरे परिवार के साथ लंडन भागने को तैयारी में – नितेश राणे का आरोप।
दिशा और सुशांत को न्याय मिलना हुआ आसान। हाईकोर्ट के चीफ जस्टीस ने 6 दिसंबर को सुनवाई तय की।
मुंबई :- दिशा सालियन और सुशांत सिंग राजपूत मर्डर केस में मुख्य आरोपी आदित्य ठाकरे और सहायक आरोपी उद्धव ठाकरे ने खुद को बचाने के लिए याचिकाकर्ता रशीद खान पठान को 50 करोड़ रूपये का ऑफर दिया। लेकिन याचिकाकर्ता ने उस ऑफर को ठुकरा दिया और इसकी शिकायत दर्ज करदी, जिससे उद्धव और आदित्य दोनों ही मुश्किल में आ गए है।
याचिकाकर्ता के वकिल एड. निलेश ओझा कि शिकायत का तुरंत संज्ञान लेते हुए राष्ट्रपति कार्यालय ने महाराष्ट्र सरकार की डिप्टी सचिव श्रीमती रोशनी कदम पाटील को मामले में तहकीकात और कारवाई करने के आदेश दिए है। और यह भी बताया की 15 दिन के बाद राष्ट्रपति कार्यालय इस में राज्य सरकार से अपडेट लेंगा।
केस में पहले ही हाई कोर्ट में झूठा हलफनामा (Affidavit) देकर हाई कोर्ट के साथ धोखाधड़ी और कोर्ट अवमानना करने के मामले में आदित्य ठाकरे और उनके वकील राहुल आरोटे के खिलाफ याचिका दायर की जा चुकी है और उसकी सुनवाई 6 दिसंबर 2023 को होनेवाली है। (IA No. 19612 of 2023)
आदित्य ठाकरे द्वारा हाई कोर्ट को दिए गये झूठे शपथपत्र में याचिकाकर्ता के खिलाफ झूठे और अवमानकारक आरोप लगाने की वजह से आदित्य ठाकरे को पहले ही 19,750 करोड़ का कानूनी नोटिस दिया जा चूका है.
केस में उपलब्ध सबूतो और केस के सही दिशा मे काम करने की वजह से आदित्य ठाकरे की गिरफ्तारी तय मानी जा रही हैं इसलिये दीपावली के पहले आदित्य और उद्धव ठाकरे अपने पुरे परिवार के साथ लंदन भाग कर जाने वाले है ऐसा विश्वस्त सूत्रो से पता लगा है ऐसा आरोप भाजपा के विधायक नितेश राणे ने लगाया है।
रशीद खान पठान और उनके वकील एड. निलेश ओझा और अन्य वकीलों द्वारा निडरता और ईमानदारी से केस को लड़ने के प्रयासों की तारीफ़ पुरे देश में हो रही है। इसके आलावा दुनियाभर में फैले सुशांत सिंह राजपूत के अनगिनत समर्थको ने भी सोशल मीडिया पर उनकी प्रशंसा की है और सरकार से यह मांग लगातर की जा रही की याचिकाकर्ता रशीद खान, उनके वकील ॲड नीलेश ओझा और अन्य लोगो को तुरंत पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए।